
जालंधर (मुकुल घई) : न्यूज़ लिंकर्स द्वारा बार-बार लॉकडाउन में ठेकों की चोर खिड़कियों से हो रहे शराब के गोरख धंधे की ख़बरें व वीडियो प्रकाशित होने के बाद आज कमिश्नरेट पुलिस ने किशनपुरा चौक में अचानक एक ठेके पर रेड कर दी । बता दे कि ACP (नार्थ) सुखजिंदर सिंह के नेतृत्व में आज थाना डिवीज़न नंबर 3 में पड़ते किशनपुरा चौक में एक ठेके पर रेड करके शराब बेच रहे दो कारिंदों को काबू कर लिया गया।
इस दौरान Raid पार्टी ने ठेके के शटर के अंदर बैठकर ‘चोर खिड़की’ से शराब बेच रहे दो करिंदो को पुलिस द्वारा काबू किया गया। चौंकाने वाली बात यह है की ठेको की ‘चोर खिड़कियों’ से शराब बेचने का धंधा महामारी के इस दौर में इस कदर हावी है कि जिस समय पुलिस किशनपुरा चौक में कार्रवाई कर रही थी , उस समय भी किशनपुरा के समीप ही लम्बापिंड रोड पर पड़ते ठेकों की ‘चोर खिड़कियों’ से शराब का गोरखधंधा बदस्तूर जारी था। पढ़ें व देखें न्यूज़ लिंकर्स की विशेष रिपोर्ट व वीडियो :-