
जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब के अमृतसर में पंजाब पुलिस के एक ASI की गोलियां मारकर हत्या कर दिए जाने की बड़ी खबर सामने आ रही है । ASI अमृतसर देहात पुलिस के थाना जंडियाला में तैनात था। मृतक की पहचान ASI सरूप सिंह के रूप में हुई है। सरूप सिंह के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सूत्रों के अनुसार घटना के वक्त ASI अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। जहां रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने उसे गोलियां मार दी। इससे मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही देहात पुलिस के अधिकारी क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार जहां वारदात हुई वह एक इंडस्ट्री जोन है। जहां बहुत ही कम लोगों का आना जाना रहता है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब ASI अपने वाहन पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे, इस दौरान आरोपियों ने पीछा कर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इंडस्ट्री होने के कारण किसी को वारदात के बार में किसी को पता भी नहीं चला। शुक्रवार को सुबह मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में किसी राहगीर द्वारा दी गई थी। जिसके बाद अमृतसर देहात पुलिस के एसपी-D (इन्वेस्टिगेशन) जांच के लिए मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस ने एरिया के CCTV खंगालने शुरू कर दिए हैं। वारदात से कुछ ही दूरी पर लगे कुछ CCTV DVR पुलिस ने अपने कब्जे में भी लिए हैं।जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपियों द्वारा वारदात के लिए किस रूट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं ये भी पता किया जा रहा है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए कैसे आए थे और कितने लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं, क्राइम सीन पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी।