
चंडीगढ़/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग केस के आरोप मे पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं। मिली जानकारी के अनुसार मजीठिया द्वारा अब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया गया है। इससे पहले मजीठिया की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में यह केस ख़ारिज करने की याचिका दायर की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सुनवाई करने से इंकार कर दिया तथा मजीठिया को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था। इसके बाद मजीठिया ज़मानत लेने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे हैं। बता दें कि ड्रग्स मामले में दोषियों से पूछताछ दौरान मजीठिया का नाम सामने आया था।