
जालंधर (हितेश सूरी) : सरहिंद पटियाला रोड पर हुई गौ हत्या के विरोध में शिवसेना सूर्यवंशी ने रोष प्रकट किया है। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी है जांच में लापरवाही वरतने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शिवसेना सूर्यवंशी के पदाधिकारियों की बैठक अमृतसर बटाला रोड पर हुई, जिसमें विशेष तौर पर शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन, राष्ट्रीय धर्म प्रचारक बाबा करण, राष्ट्रीय वाइस प्रधान प्रवीण दत्ता, राष्ट्रीय महासचिव करण गिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग सिमी शर्मा मौजूद रहे। शिवसेना सूर्यवंशी ने कहा कि सरहिंद में गौ हत्या कर उनके पवित्र अंगों को काटकर फेंका गया है, जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि पंजाब में इस तरह की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है, जिस कारण देश विदेश में बसे हिंदुओं तथा सनातनियों में रोष बढ़ रहा है।