
जालंधर (हितेश सूरी) : स्थानीय होटल रीजैट पार्क में कल पुराने एजेंडों को लेकर बैठक हुई थी । मेयर जगदीश राज राजा व निगम कमिश्नर करनेश शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक करीब 4 घंटे से ज्यादा समय तक चली। लेकिन 4 से ज्यादा चली बैठक दौरान वार्ड की समस्याओं पर ही चर्चा हुई , एजेंडे पर बहस नहीं हो सकी। आज बैठक में भाजपा के आधा दर्जन से ज्यादा पार्षदों ने एक बड़ा बैनर लेकर खूब प्रदर्शन और हंगामा किया। इस दौरान वार्ड नंबर 18 के पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस ने अपने वार्ड की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया और कांग्रेस पर पक्षपात का आरोप लगाया। पार्षद प्रिंस ने बताया कि लाडोवाली रोड पर डंप की रोज़ सफाई नहीं हो रही है। बंद स्ट्रीट लाइटों की मुरम्मत नहीं की जा रही है। एस.डी कॉलेज से 40 क्वार्टर को जाती सड़क को जाती सीवर की समस्या खत्म नहीं की जा रही है। जिस कारण मंडी फैंटनगंज व आसपास सीवर की समस्या आ रही है। अर्जुन नगर पार्क में हॉटीकल्चर वेस्ट (Horticulture Waste) को उठाया नहीं जा रहा है। बताते दे कि कोविड-19 के कारण पिछले 8 महीनों में नगर निगम पार्षद हाऊस की कोई भी बैठक नहीं हुई थी।