
जालंधर (मुकुल घई) : स्थानीय खिंगरा गेट में एक इमारत के मालिक द्वारा अपनी छत पर लगाए गए 5G टावर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है l बता दे कि गत सप्ताह एक इमारत मालिक द्वारा गुपचुप रुप में अपनी छत पर एक 5G टावर लगवा दिया गया था, जिससे क्षेत्र निवासियों न मार्किट एसोसिएशन का विरोध देखते हुए पुलिस द्वारा लग चुके टावर पर अस्थाई रुप से रोक लगा कर दोनों पक्षों को थाने आ कर बात करने के निर्देश दिए गए थे l आज थाना नं 3 में दोनों पक्ष के बात-विवाद के बाद मामला फिलहाल असमंजस में ही खड़ा दिखाई दे रहा है क्योंकि टावर मालिक स्थानीय एक स्टिकर दुकानदार द्वारा थाने में कुछ और व बाहर कुछ और बयान दिए जा रहे है l खैर थाना 3 की पुलिस भी सारे मामलें में दबाव में नज़र आ रही है l