
जालंधर (ब्यूरों) : विधानसभा हल्का जालंधर वेस्ट में आते वार्ड नंबर 41 के मोहल्ला चर्च कॉलोनी में आज बुद्धवार को मेंबर पार्लियामेंट सुशील रिंकू और पार्षद डॉ सुनीता रिंकू के दिशा निर्देशों पर चर्च कॉलोनी के लोगो के साथ संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनने पहुंची वार्ड नंबर 41 से समाज सेवी परवीन गोरिया और उन्होंने लोगो की समस्याएं सुनी और उसे हल करवाने का आश्वासन दिया।सारी समस्याए जल्द हल करवाने के लिए मेंबर पार्लियामेंट सुशील रिंकू के ध्यान में लाकर समस्याए हल करवाई जाएगी।परवीन गोरिया ने कहा कि जो वादे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगो के साथ किए थे वो अब एक एक करके पूरे हो रहे है और महिलाओं को जल्द ही एक हज़ार रुपए अकाउंट में आना भी शुरू हो जाएगा।आम आदमी पार्टी लोगो की पार्टी है जो दिन रात पंजाब के विकास के लिए मेहनत कर पंजाब को सोने की चिड़िया बनाने के लिए काम कर रही है।उन्होंने कहा कि महिलाओं को पूरा स्तिकार मिल रहा है किसी भी पार्टी का मेंबर हमारे कार्यलय में पहुंचता है उसका भी हम काम पार्टीबाजी से ऊपर उठकर करवाते है।उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी क्लिनिक खोल दी है जिसमे मुफ्त लोगो को ईलाज किया जा रहा है बेरुजगरो को सरकार द्वारा नोकरियों भी दी गई है आने वाले दिनों में सरकार होर नॉकरीया देने जा रही है।