
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा संघ की विशेष बैठक में प्रधान विनोद शर्मा बिट्टू ने बताया कि 21 मई शनिवार को श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड़ में श्री बाला जी की भव्य चौंकी का आयोजन किया जा रहा है जो कि शाम 7 बजे से 9:30 बजे तक होगी, चौंकी के उपरांत प्रशाद वितरण किया जाएगा । इस बैठक में मन्दिर प्रधान दर्शन लाल शर्मा, महेश मखीजा, राहुल बाहरी, सुरिंदर मल्होत्रा, संजय कालिया, राजेश शर्मा, सुनील दत्त, एस.के रामपाल, राजीव शर्मा, ललित अग्गरवाल, राजिंदर भारद्वाज, मुनीश लरहोइया व अन्य उपस्थित हुए।