
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : केंद्र द्वारा तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड के माध्यम से भेजे गए 320 वेंटिलेटरों में से 280 गैर कार्यात्मक पाये जाने पर जालंधर शहरी यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर धरना-प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार पर पंजाब से भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए जालंधर कैंट यूथ कांग्रेस के महासचिव सहज छाबड़ा ने कहा कि इस भयंकर महामारी में पीएम मोदी को गंदी राजनीति से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल पहले से ही चिकित्सा उपकरणों की कमी से जूझ रहे है , ऐसे में वहां ख़राब पड़ी मशीनें स्वस्थ्य सेवाओं को बुरा तरह से प्रभावित कर रही है। बता दे कि मेडिकल कॉलेज पटियाला को 98 वेंटिलेटर मिलें जबकि अमृतसर और फरीदकोट के मेडिकल कॉलेजों को क्रमश : 109 और 113 वेंटिलेटर मिल पाएं है लेकिन जब वेंटिलेटरों को शुरू करना चाहा तो केवल 35 वेंटिलेटर चालू हालत में मिले। श्री छाबड़ा ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच की जानी चाहिए और गलत काम करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। श्री छाबड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर पंजाब सरकार पर कोरोना महामारी जैसे भयंकर संकट दौरान अनुचित दबाव बनाने की कोशिश कर रही है क्योकि पहले भी पंजाब को पडोसी भाजपा शासित राज्य हरियाणा की तुलना में वैक्सीन की खुराक और ऑक्सीजन सिलैंडर की पर्याप्त मात्रा नहीं मिली थी। अंत : श्री छाबड़ा के अनुसार केंद्र सरकार पंजाब से सौतेला व्यवहार कर रही है। श्री छाबड़ा ने कहा कि जब दुनिया एक भयंकर महामारी से गुज़र रही है , केंद्र को राजनीति करने की बजाय देश के सभी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विशेष रूप से जालंधर शहरी यूथ कांग्रेस के प्रधान अंगद दत्ता , जालंधर कैंट यूथ कांग्रेस के प्रधान रणदीप संधू व अन्य उपस्थित रहे।