
फगवाड़ा (टिंकू) : फगवाड़ा स्थित बंगा रोड के पास सरकारी स्कूल में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें एडीसी राजीव वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी और कहा कि डॉक्टर अंबेडकर जी द्वारा बनाए हुए संविधान से हमें हमारे अधिकार प्राप्त हुए है इसलिए मै उनको प्रणाम करता हूँ और साथ ही उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ ।
इस मौके पर पंजाब पुलिस के जवानों द्वारा परेड की गयी और स्कूलों के बच्चो द्वारा सुंदर झांकियों पेश की गयी।
इस अवसर पर एसडीएम शायरा मल्होत्रा , विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल , जोगिंदर सिंह मान , नरेश भारद्वाज , सोहन लाल बंगा , मलकीत सिंह , एसपी सरबजीत सिंह , फगवाड़ा कांग्रेसी महिला मोर्चा व अन्य उपस्थित थे।