
जालंधर (हितेश सूरी) : कंप्यूटराइज्ड लैंड रिकॉर्ड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आज DC घनश्याम थोरी को वित्तीय कमिश्नर (माल) पंजाब के नाम एक ज्ञापन देकर मांग की गई है कि PLRS के कर्मचारियों को पिछले 2 सालों से सालाना इंक्रीमेंट नहीं मिल रहा जिसके रोष स्वरूप कर्मचारी मजबूरन कलम छोड़ हड़ताल करने को बाध्य है l मांगपत्र में जिलाधीश के माध्यम से वित्तीय कमिश्नर (माल) के ध्यान में लाया गया है की PLRS के समूह कर्मचारियों को पिछले दो वर्षों से वार्षिक इंक्रीमेंट जारी नहीं किया जा रहा है व न ही किसी प्रकार का कोई वित्तीय लाभ दिया जा रहा है l इससे समूह कर्मचारियों के वेतन में असुविधा हो रही है l ज्ञापन में मांग की गई है की PLRS द्वारा मिलने का समय भी मांगा में गया पर अभी तक संगठन को समय नहीं दिया गया जिससे समूह कर्मचारियों में दिनों-दिन निराशा का माहौल बन रहा है l जिसके कारण समूह कर्मचारी 2 दिन की कलम छोड़ हड़ताल पर जाने को मज़बूर है l बता दे की PLRS को दिया जाने वाला वार्षिक इन्क्रीमैंट सोसायटी के अपने लाभ में से दिया जाता है जिससे सरकार पर इसका कोई वित्तीय भार नहीं पड़ता l PLRS ने चेतावनी दी है की यदि उनकी मांगो पर तुरंत इंक्रीमेंट न जारी किया गया तो समूह मुलाजिम 14 जुलाई से संगठन के अगले निर्णय तक कलम छोड़ हड़ताल पर जाने को मज़बूर होंगे l
DC जालंधर को ज्ञापन देने वालों में PLRS के पदाधिकारी सर्वश्री रिंपल गुप्ता, प्रतिक सिंह, कर्णवीर सिंह, मनजीत सिंह, संदीप कुमार व रजनी आदि उपस्थित थे l आप जी को विनती है कि पीएलआरएस के समूह स्टाफ को पिछले दो सालों (अप्रैल 2020 और अप्रैल 2021 ) से सालाना इंकरीमैंट नहीं दिया गया। पीएलआरएस यह स्टाफ को स्थानों इन्नकरीमैंट के इलावा ओर किसी किस्म का कोई वित्तीय लाभ जैसे कि महँगाई भत्ता आदि नहीं दिया जाता, जिस कारण सभी मुलाजिमों की तनख़्वाह में रुकावट आ गई है। सालाना इंकरीमैंट न दिए जाने कारण समूह कर्मचारियों में निराशा पाई जा रही है। जिस सम्बंधित आप जी के पहले भी बहुत बार ध्यान में लाया जा चुका है। आप जी को कई बार जत्थेबंदी की तरफ से मिलने का समय माँगा है परन्तु अभी तक आप की तरफ से जत्थेबंदी को हमेशा अनदेखा ही किया गया है। सालाना इंकरीमैंट ना लगने के कारण आज की बढ़ती हुई महँगाई में गुजारा करना बहुत कठिन हो गया है। आप जी की तरफ से जो सालाना इंकरीमैंट सम्बन्धित समिति तैयार की गई है, उस समिति की तरफ से भी अभी तक एक भी मीटिंग नहीं की गई और न ही जत्थेबंदी को अभी तक सुना गया है। इस लिए पीएलआरएस के मुलाजिम मजबूरन 08-07 2021 और 09-07-2021 को मुकम्मल कलम छोड़ हड़ताल करेंगे । यहाँ यह भी बताने योग्य होगा कि पीएलआरएस के कर्मचारियों को दिया जाता सालाना इंकमैंट सोसायटी के अपने लाभ में दिया जाता रहा है इस के साथ सरकार पर इसका कोई वित्तिय बोझ नहीं पड़ता। यदि हमारे इंकरीमैंट जल्द ही बहाल न किये गए तो मजबूरन हमें 14-07 2041 से जत्थेबंदी के अगले फैसले तक इसी तरह कलम छोड़ हड़ताल पर जाना पड़ेगा । इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र देते हुए पीएलआरएस रिंपल गुप्ता प्रति सिंह करणवीर सिंह मनजीत सिंह संदीप कुमार तथा रजनी उपस्थित थे।