
जालंधर (मुकुल घई) : स्थानीय वार्ड नंबर 59 के अंतर्गत आते क्षेत्र गुरु रामदासनगर नज़दीक संतोखपुरा स्थित इलाका निवासियों ने पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा पर इलाकावासियों ने आरोप लगते हुए कहा है कि सीवरेज की पाइप के साथ ही पानी की पाइपें जा रही है , जिससे साफ़ है कि जालंधर नगर निगम बिना सोचे-समझे काम किये जा रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि वहां सड़कों की हालत बहुत ख़राब हो चुकी है।जिससे वहां से गुजरने वाले लोगो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। इस काम की सुध-बुध लेने वाला तो कोई नहीं है। इलाकानिवासियों ने यह भी बताया कि जब वह पार्षद पति परमजीत पम्मा को सड़क बनाने के लिए कहते है तो पार्षदपति उन्हें ‘आज बनाता हू , कल बनाता हू’ कहकर टालमटोल कर देते है। इस तरह वह कुछ नहीं कर रहे है। इलाकानिवासियों ने यह भी कहा कि पार्षद रीना कौर व पार्षदपति पम्मा सिर्फ इलाके में वोट लेने के लिए ही आते है।
उन्होंने यह भी बताया कि पार्षदपति पम्मा सिर्फ फ़ोन पर ही बात करते है लेकिन किसी परेशान इलाका निवासी से मिलकर बातचीत नहीं करते। उन्होंने बताया कि दो-ढाई महीने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ होदियां बनायीं जा रही है , वहां पर हलके मटेरियल का प्रयोग कर रहे है।
बता दे कि एक ट्रैक्टर के वहां से गुजरने से सड़क बैठ गयी है। इससे साफ़ है कि नगर निगम , पार्षद व पार्षद पति सिर्फ अपने-अपने निजी कार्य में व्यस्त है। इलाकानिवासी ने बताया कि सड़क बनाने के चक्कर में टूबवेल में पानी का कनेक्शन भी टूट गया है। जिससे दस दिन से मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है। इलाकानिवासियों ने पार्षदपति पम्मा व विधायक से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हमारी उक्त समस्या का हल किया जाएँ।