
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, माडल हाउस में शुक्रवार को रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट की तरफ से कोरोना वैक्सीन कैम्प लगाया गया l कैम्प का आयोजन मन्दिर प्रांगण में चल रहे रोटरी चेरिटेबल अस्पताल में किया गया। क्लब के प्रधान कुलविंदर जौली बेदी, पूर्व पार्षद कमलजीत सिंह बेदी और मंदिर के अध्यक्ष व उद्योगपति दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में लगाए गए कैंप का उद्घाटन विधायक सुशील रिकू ने किया। इसमें 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान विधायक रिंकू ने क्लब की तरफ से किए जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। जौली बेदी व दिनेश शर्मा ने कहा कि रोटरी चेरिटेबल अस्पताल में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से आपरेशन थियेटर बनकर तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ क्लब के पूर्व अध्यक्ष रणदीप शर्मा, प्रदीप विग, नरेंद्र मेहता, जितेंद्र शर्मा, रणदीप शर्मा, डा. श्रीकृष्ण, राजेंद्र सिंह, डा. एनके गुप्ता, देशबंधु शर्मा, ओंकार, दीपक कौशल, कुलदीप सिंह व संजीव कुमार मौजूद थे।