AMRITSARBARNALABATHINDABREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAFARIDKOTFATEHGARH SAHIBFAZILKAFIROZPURGURDASPURHOSHIARPURJALANDHARKAPURTHALALUDHIANAMAJHAMALERKOTLAMALWAMANSAMOGAMOHALIMUKTSARNAWANSHAHRPATHANKOTPATIALAPHAGWARAPOLITICSPUNJABROPARSANGRURTARN TARAN
जालंधर के एक युवक सहित 3 पंजाबी युवकों की इटली में दु:खद मौत : खराब मौसम के चलते सड़क पर पलटी ऑडी

जालंधर (योगेश सूरी) : इटली में एक सड़क हादसे में जालंधर के एक युवक सहित 3 पंजाबी युवकों की मौत हो गई है। मरने वालों में जालंधर के गांव उच्चा पिंड का रहने वाला गुरतेज सिंह उर्फ गुरी (27) शामिल है। बीती रात वह कार में सवार होकर उर्मेले-उडेर्सो हाईवे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई और बैरिकेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा इटली के टारविजो शहर के पास हुआ था। तीनों युवक ऑडी कार में सवार थे। जालंधर के रहने वाले गुरी की तो पहचान हुई, मगर उसके 2 साथियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। एक अन्य राहगीर भी घटना में जख्मी हुआ है। उसके इलाज के लिए टारविजो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक जांच में पता चला है कि खराब मौसम की वजह से उक्त हादसा हुआ है। टारविजो पुलिस मामले की जांच कर रही है।