जालंधर (हितेश सूरी) : सूर्या एनक्लेव स्थित परमदेव वैष्णो मंदिर के पुजारी से क्षेत्र के एक युवक व उसके परिजनों द्वारा “भाणी” मारने का आरोप लगा कर मारपीट करने का समाचार है l प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्ता टूटने से आहत युवक ने अपने मोहल्ले के मंदिर में ईंट-पत्थर बरसा दिए। यहां तक की पुजारी से भी मारपीट कर डाली। लड़के ने कहा कि उसका रिश्ता पक्का होने वाला था पर पुजारी ने लड़की वालों के कान भरे व बने बनाए रिश्ते में भाणी मार दी जिससे उसका रिश्ता टूट गया । दूसरी तरफ, पीड़ीत पुजारी ने कहा कि मैंने तो लड़के की तारीफ की थी। मुझे नहीं पता कि लड़की वालों ने रिश्ता क्यों तोड़ दिया। पंडित ने पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल को सारे मामले की शिकायत की है l जिसके बाद मामले की जांच अब एसीपी बलविंदर इकबाल सिंह काहलों को को सौंपी गई है l बता दे की मन्दिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई वीडियो में उक्त युवक व उसके परिजनों द्वारा की गई मारपीट व ईंटें फैंकने की घटना साफ दिखाई दे रही है l बता दे की स्थानीय पुलिस द्वारा पुजारी की बात न सुने जाने के बाद मामला CP दरबार में पहुंच चुका है l पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल के अनुसार पुजारी की शिकायत की जांच के लिए ACP बलविंदर सिंह काहलों को कहा गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करेगी। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024