
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन द्वारा मार्किट में लंगर लगाया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी ने कहा कि समूह दुकानदारों के सहयोग से आज एसोसिएशन द्वारा मार्किट में दूध का लंगर लगाया गया। उन्होंने कहा कि देशभर में लोग इस ऐतिहासिक दिन को बहुत धूम-धाम व श्रद्धापूर्वक मना रहे है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का संपूर्ण जीवन ही लोक कल्याण को समर्पित रहा है। प्रधान सैनी ने आगे कहा कि मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम का अद्भुत व्यक्तित्व, कर्तव्यपरायणता और श्रेष्ठ आदर्श सम्पूर्ण मानवता के लिए केवल इस युग में ही नहीं बल्कि हर युग के लिये प्रेरणा के स्रोत हैं। कार्यक्रम में पार्षदपति जगजीत सिंह, एसोसिएशन के चेयरमैन डा. टी.एस रंधावा, महासचिव सुदेश गुप्ता, उप-प्रधान जसप्रीत थांडी, कैशियर सुमित जिंदल ने सभी दुकानदारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रजय शर्मा, हरमिंदर भोगल, पवन काला, अंकित अग्रवाल, मुकेश कालिया, राकेश कालिया, विक्की, शैंकी, मनिंदर सिंह, गौरव बब्बर, राज बब्बर, दर्शन सैनी, राकेश, हरीश गुप्ता, सुमित गुप्ता, रमित, गुरचरण सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।