अमृतसर/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सूरी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। बताया जा रहा है कि श्री सूरी का आज दुर्गियाना मंदिर नजदीक शिवपुरी श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि संस्कार में भारी संख्या में श्री सूरी के समर्थक, शिवसैनिक व हिन्दू नेता अंतिम विदाई देने पहुंचे।
गौरतलब है कि हिन्दू नेता सुधीर सूरी के अंतिम संस्कार से पहले उनके घर बने मंदिर के पास से अंतिम यात्रा निकाली गई जोकि अमृतसर के कई जगहों से होकर शहर से होती हुई दुर्गियाना मंदिर शिवपुरी पहुंची। अंतिम यात्रा दौरान अमृतसर जिला पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया था। प्रशासन इस समय काफी मुस्तेद था। वही प्रशासन द्वारा डी.जी.पी. गौरव यादव को पल-पल की अपडेट दी जा रही थी।