
करतारपुर (संजीव अग्रवाल) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा करतारपुर में चलाए जा रहे माता गुजरी खालसा कालेज में होगहार तथा जरूरतमंद छात्रों को विशेष रियायत देने की घोषणा की गई है। कालेज की प्रिंसीपल डा. कंवलजीत कौर ने बताया कि उनके कालेज में बी.ए. , बी.कॉम , बी.एस.सी (नान मेडिकल) , बी.एस.सी (एकनामिक्स) , बी.सी.ए , बी.एस.टी , पी.जी.डी.मी.ऐ तथा इसके अलावा 11वीं और 12वीं (कामर्स, साईस, आर्ट्स) के कोर्स कालेज स्टाफ के सहयोग से बड़ी मेहनत के साथ छात्र-छात्राओं को करवाएं जा रहे है। जिनमें ख़ास रियायत देने का फैसला किया गया है। इसी के साथ छात्रों को कॉलेज में बुक बैंक की सुविधा भी दी जा रही है । इस अवसर पर डा. अमनदीप हीरा, डा. सुचेता रानी , डा. कमलेश रानी , डा. कमलजीत सिंह , प्रोफेसर करनवीर कौर , प्रोफेसर जगदीप कौर , प्रोफेसर चरनजीत कौर , प्रोफेसर रमनदीप कौर , प्रोफेसर रुची , सोनिया , मंजीत कौर , सुखदीप कौर , रन्दीप कौर व अन्य उपस्थित रहे। इस मौके पर Prospectus भी जारी किया गया।