जालन्धर (हितेश सूरी) : श्री राम नवमी उत्सव कमेटी (रजि.) द्वारा हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदमश्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में 30 मार्च को श्री राम चौक से दोपहर 1 बजे निकाली जा रही भव्य श्री राम नवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर तथा नगर निवासियों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से कमेटी की कमेटी की दूसरी बैठक 2 मार्च दिन वीरवार को सांय 6 बजे गुलशन पैलेस समीप भगत सिंह चौंक में आयोजित की जा रही है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने बताया कि कमेटी की दूसरी बैठक में राज कुमार सहगल एंड पार्टी द्वारा प्रभु श्री राम महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल होने वाले श्री राम भक्तों में पंक्चुलिटी ड्रा, लक्की ड्रा तथा माता वैष्णों देवी यात्रा का हैलीकाप्टर टिकट बम्पर ड्रा के तहत निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि डा. मुकेश वालिया के नेतृत्व में बैठक में शामिल होने श्री राम भक्तों का माहिर डाक्टरों की टीम द्वारा मैडीकल चैकअप किया जाएगा। श्री अरोड़ा ने कहा कि श्री एम.डी सभ्रवाल व श्री गुलशन सभ्रवाल के नेतृत्व में बैठक में सदस्यता नवीनीकरण तथा नये सदस्य बनाने के लिए काऊंटर लगाया जाएगा।