मामला ब्रह्मलीन बाबा रघुनाथ दास संस्थापक प्राचीन हनुमान मन्दिर टांडा रोड का
जालंधर में तथाकथित महंतो की मिलिभुगत से हुआ बड़ा कांड: प्रैस सहित सबको धोखे में रखा महंतो व मनोरंजन कालिया ने
जंडूसिघा से सैन्ट्रल टाऊन, रियाजपुरा, दिलबाग नगर तक का होगा पर्दाफाश
क्यों जलाया गया बाबा जी के ब्रह्मलीन होते ही उनका रिकार्ड
जालंधर (योगेश सूरी) : प्राचीन हनुमान मन्दिर, टांडा रोड़ के संस्थापक ब्रह्मलीन बाबा रघुनाथ दास के बाद मंदिर की करोड़ो रुपए की भूमि को लेकर नया विवाद छिड़ गया है l न्यूज़ लिंकर्स जो की मामले से पहले दिन से जुड़ा है की अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सारा मामला एक पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया व उसके गुर्गो व करोड़ो रुपए की सम्पत्ति हड़पने का है l बता दे की अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एक असफल उघोगपति को दिहाड़ीदार ठेकेदार बना कर पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया ने ऐसा खेल रचा की लोगों को इतना भ्रमित कर दिया की लोग उनके बहकावे में आ गए l बता दे की जब बाबा जी के ब्रह्मलीन होने के बाद गद्दीनशीन किए गए मंहत यमुनादास रामायणी से पूछा गया की आप किस संत के उत्तराधिकारी हो तो उन्होंने तुरंत फोन मंहत गंगा दास को पकड़ा दिया, उन्हें इतनी भी जानकारी नहीं थी की जिस मंहत के स्थान पर उन्होंने गद्दी सम्भाली है उनका गुरु कौन था? महंत गंगा दास ने न्यूज़ लिंकर्स को बताया की ब्रह्मलीन बाबा रघुनाथ दास के गुरु अयोध्या से सम्बंधित थे l खैर ब्रह्मलीन बाबा रघुनाथ दास असली नाम भगवान दास उनकी पत्नी व बच्चो की पूरी कहानी होगी दर्शकों के ध्यानार्थ जल्द ही……………..