अमृतसर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद हर तरफ से बधाई मिल रही है। वहीं नवजोत सिद्धू ने प्रधान बनने के बाद ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि हवा का रुख बदल गया है. साथ ही सिद्धू ने प्रधान बनने के बाद चंडीगढ़ से अमृतसर तक के अपने सफर का वर्णन करते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिसमें स्पष्ट है की उन्हें चारों तरफ से जनता का और नेताओं का समर्थन मिल रहा है।
Winds of Change – Of the People By the People For the People | Chandigarh to Amritsar | 20 July 2021 pic.twitter.com/CRBQLqMJk2
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 21, 2021