जालंधर (हितेश सूरी) : बिजली जैसे गम्भीर मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान श्री सिद्धू के बयान न केवल हास्यास्पद ही है बल्कि पंजाबियों को आश्चर्य में डालने वाले है l उक्त शब्द जालंधर सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने हल्के के रामा मंडी, एकता नगर व लाडोवाली रोड क्षेत्र में लोगों को केजरीवाल बिजली गारंटी कार्ड बांटते हुए कहे l डा. संजीव शर्मा ने कहा की सिद्धू अभी तक अपने ‘शोमैन’ के अतीत में ही जी रहे है l डा. संजीव शर्मा ने कहा की सिद्धू का यह बयान की कांग्रेस अपने अगले कार्यकाल में पंजाबियों को 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली पैकेज उपलब्ध करवाएगी, अपने आप में एक आश्चर्यजनक बयान है उन्होंने कहा की यदि कांग्रेस इतनी जनहितैषी है तो यह पैकेज तो वह आज से ही लागू कर सकती है l उन्होंने कहा की क्या पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को यह भी नहीं पता की पंजाब में अभी भी कांग्रेस की सरकार ही है lआप के राज्य प्रवक्ता व पार्टी के राज्य डा विंग के सह-अध्यक्ष डा. संजीव शर्मा ने कहा की राष्ट्रीय ग्रिड से बिजली की न्यूनतम लागत लगभग 3.50 प्रति यूनिट है। अगर प्राइवेट थर्मल प्लांट के सभी समझौते रद्द भी कर दिए जाते हैं, तो भी सिद्धू अपने बयान पर खरे नहीं उतर सकते l डा. शर्मा ने कहा की कैप्टन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का देने का वादा करके अपनी सरकार का गठन किया था परन्तु बेहद शर्म की बात है की वह आज तक अपना वादा पूरा नहीं कर सके l डा. शर्मा ने कहा की आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की 300 यूनिट फ्री बिजली ने अकालियों, कांग्रेसियों व अन्य राजनीतिक दलों को बौखलाहट में डाल दिया है, जिसके चलते विपक्षी पार्टियों के नेता बेबुनियाद बयानबाजी करके अपना उल्लू सीधा करने में जुट गए है lइस अवसर पर डा. शर्मा के साथ आप टीम के सुभाष प्रभाकर, मनजीत सिंह रावत, तेजपाल सिंह, बलजीत परमार, रमन कुमार कौल, जगबीर जग्गा, खुशदेव सिंह, यादविंदर सुची पिंड, तरुणपाल रिंपी, प्रभजोत सिंह आदि उपस्थित थे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024