
चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पर दी है। वैसे माली ने कहा है की उनके पास अधिकार रुप में नियुक्ति ही नहीं थी व वह तो केवल आमंत्रित सलाहकार थेl इसलिए यह उन्होंने यह इस्तीफा आमन्त्रित सलाहकार पद से दिया है l
पढ़ें मालविंदर माली की पोस्ट :-