जालंधर/पटियाला (हितेश सूरी) : पटियाला सैंट्रल जेल में बंद कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू फिर से सुर्ख़ियों में आ गए है। बता दे कि जेल में नवजोत सिद्धू का अपनी बैरक में बंद कैदियों से झगड़ा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार नवजोत सिद्धू को अपनी बैरक से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है इसलिए उनकी बैरक में बंद 5 कैदियों से वह कैंटीन का सामने मंगवाते थे। इस पर जब कैदियों ने खुद के लिए कुछ सामान खरीद लिया तो सिद्धू भड़क गए क्योंकि कार्ड की लिमिट बहुत कम होती है। इसके बाद सिद्धू कैदियों से झगड़ा करने लगे। कैदियों ने सिद्धू पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धू का कहना है कि कैदियों ने उनका कैंटीन कार्ड उनसे बिना पूछे ले लिया और खरीदारी भी की है। सिद्धू के बोलने का ढंग जेल में बंद कैदियों के लिए भी परेशानी बन गया है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सिद्धू के बैरक में बंद कैदियों की मांग पर उनका बैरक बंद कर दिया गया है। यह सारा मामला जेल अधिकारियों तक पहुंचा तो कैदियों ने सिद्धू पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया जिस पर उन कैदियों की बैरक बदल दी गई। उल्लेखनीय है कि कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज मामले में पटियाला जेल में बंद हैं और उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024