♦️श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने की श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) से बैठक
♦️पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) आयोजित करेगी विभिन्न कार्यक्रम : प्रधान पंकज चड्ढा
♦️DC हिमांशु अग्रवाल, एडिशनल कमिश्नर (नगर निगम) विक्रांत वर्मा, M.L.A रमन अरोड़ा सहित समूह जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन
जालंधर (हितेश सूरी) : 17 सितम्बर को अंनत चौदस पर आयोजित होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के प्रबंधों पर विचार-विमर्श हेतु जिला प्रशासन ने आज श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) से एक विशेष बैठक का आयोजन जिलाधीश कार्यालय के मीटिंग हाल में किया। बैठक में प्रशासन की तरफ से डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, विधायक रमन अरोड़ा, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर मेजर अमित महाजन, एस.डी.एम.-2 बलबीर राज सिंह, एडिशनल कमिश्नर (नगर निगम) विक्रांत वर्मा, पुलिस कमिश्नरेट जालंधर, पीएसपीसीएल, नगर निगम और अन्य प्रमुख विभागों के उच्च अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। जबकि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) की तरफ से प्रधान पंकज चड्ढा, अतुल चड्ढा, संजू अरोड़ा, रजनीश अरोड़ा (शैंटी), ललित मोहन चड्ढा, संदीप शर्मा, मंजीत सिंह मरवाहा, दविन्द्र मल्होत्रा, यश पहलवान, आरुष चड्ढा, मनी धीर, अमित कुमार, प्रिंस चड्ढा, विशाल चड्ढा, विकास चड्ढा, लवी सोहल व अन्य शामिल हुए। बैठक में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से संस्थापक स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा की स्मृति में भक्तों के लिए अटूट लंगर, नारियल एवं फलों का प्रसाद वितरित किया जायेगा।गौरतलब है कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा, चड्ढा बिरादरी (रजि.) के प्रधान अतुल चड्ढा, उप-चेयरमैन संजू अरोड़ा, उप-प्रधान आरुष चड्ढा, यश पहलवान ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष विस्तार से मेला प्रबंधन संबंधी सुझाव रखे। प्रधान पंकज चड्ढा ने मेला दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, सड़कों के पैचवर्क व निर्माण, ट्रैफिक व्यवस्था, मेला परिसर के भीतर व्यापक लाईट, पेयजल की व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, मैडीकल टीमों की तैनाती, बिजली का प्रबंध, असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए सहायता प्रबंध, बारिश प्रबंधन, टांडा रोड क्रासिंग के नज़दीक रेल लाईनों के पास कूड़े के बड़े डम्प को हटाने, फायर बिग्रेड की गाडियों की उपलब्धता व अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग रखी। श्री चड्ढा ने कहा कि मेला के दो दिनों में रेलवे फाटक को बंद रखने की व्यवस्था की जाए। इस दौरान चड्ढा बिरादरी (रजि.) के प्रधान अतुल चड्ढा व उप-प्रधान आरुष चड्ढा ने मेला परिसर और मंदिर परिसर के आसपास आते शराब के ठेके और मीट की दुकाने बंद करने की मांग उठायी है। जालंधर के प्रशानिक अधिकारियों ने श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया है कि जिला प्रशासन द्वारा मेला अवसर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी l
बैठक में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 17 सितंबर को मेले के दौरान श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में माथा टेकने के लिए दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के हेतु व्यापक प्रबंध किये गए है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण आयोजन है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेला परिसर का दौरा करके प्रबंधों का जायजा लिया जाएगा l इस दौरान डीसी जालंधर ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात योजना, मंदिर परिसर के आसपास सफाई, पोर्टेबल पानी, मोबाइल शौचालय, मेडिकल टीमों की तैनाती आदि प्रबंधों की तैयारियों का जायजा लिया है। आपको बता दे कि आगामी दिनों में डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, नगर निगम जालंधर के कमिश्नर गौतम जैन द्वारा सारे प्रबंधों का निजी रुप से जायजा लिया जायेगा l
बैठक में लिए यह मुख्य निर्णय :-
- पंजाब रोडवेज के महाप्रबंधक मेले के दौरान तीर्थयात्रियों को मंदिर तक पहुंचाने के लिए बसें तैनात करेंगे और लोक निर्माण विभाग मेले के दौरान लगाए जाने वाले मंचों और झूलों का निरीक्षण करके तीर्थयात्रियों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
- मंदिर परिसर के आसपास उचित सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम चौबीसों घंटे सफाई सेवकों को नियुक्त करेगा और समय पर कचरा उठाकर मंदिर के अंदर और आसपास की सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करेगा।
- नगर निगम के अधिकारियों को मंदिर परिसर और आसपास स्ट्रीट लाइटों को तुरंत ठीक करवाने को कहा है। इसी तरह लोगों के पीने के पानी की आपूर्ति और अस्थायी सार्वजनिक शौचालयों की स्थापना के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
- मेला दौरान लगने वाले झूलों की जांच पी. डब्ल्यू.डी. विभाग करेगा ताकि कोई दुर्घटना घटित न हो सके।
- पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, अनाउंसमेंट सिस्टम, यातायात प्रबंधन, रूट प्लान, रूट डायवर्ट – आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
- स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एम्बुलेंस के साथ अपनी टीमों को स्थाई तौर पर तैनात करने और पावरकाम को बिजली के बैकअप के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के अलावा लटकती तारों को ठीक करके मेले के दौरान बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।