जालंधर (हितेश सूरी) : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में श्रद्धा का सैलाब बह रहा है। देश-विदेश से आए श्रद्धालु बाबा सोढल जी के दरबार में नतमस्तक हो रहे है। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। लोग अपनी मन्नतें पूरी होने, घरों में खुशियां आने और वंश वृद्धि की कामना पूरी होने पर मंदिर में ढोल बाजों के साथ झूमते हुए माथा टेकने के लिए पहुँच रहे हैं। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए आज जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने मंदिर परिसर का दौरा किया, जहाँ श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने उन्हें मंदिर परिसर में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने पुलिस कमिश्नर चाहल सहित समूह पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिक्षित करने की अपील की है। इस मौके पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि मंदिर के आस-पास व मंदिर मार्ग पर सैंकड़ों ही पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात कर दिया गया है, इसके साथ ही मंदिर के आस-पास कई स्थानों पर पुलिस ने सी.सी.टी.वी कैमरे भी लगवा दिए है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा बैठाया गया है। वर्दी और सिविल ड्रेस में पुलिस फोर्स लगाई गई है। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनका कंट्रोल रूम भी मेले में ही बनाया गया है। हर समय पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी पूरी नजर रखे हुए है। मंदिर परिसर में भी पुलिस लगा रखी है जो हर आने-जाने वाले पर नजर रख रही है। इस अवसर पर डीसीपी अंकुर गुप्ता, डीसीपी जगमोहन सिंह, डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क, एडिशनल डीसीपी आदित्य, एडिशनल डीसीपी (ट्रैफिक) कंवलप्रीत सिंह चाहल व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अतुल चड्ढा, आरुष चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, विकास चड्ढा, विशाल चड्ढा, आरव चड्ढा, अभी चड्ढा, कुसुम चड्ढा, ललित मोहन चड्ढा, संदीप शर्मा, रजनीश शैंटी, अमित टोनी, दविंदर मल्होत्रा, राजीव जोली, केवल कृष्ण, हैप्पी शर्मा, चरणजीत चन्नी व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024