♦️श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला : महानगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था वॉरियर्स एनजीओ जालंधर के वरुण कोहली, राजिंदर राजा व विशाल चड्ढा अपने साथियों सहित श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में हुए नतमस्तक, सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी द्वारा किये जा रहे नेक कायों की प्रशंसा की
♦️श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा मुख्य तौर पर रहे उपस्थित
♦️चड्ढा बिरादरी ने गणमान्यों को किया सम्मानित : अतुल चड्ढा, आरुष चड्ढा
जालंधर (हितेश सूरी) : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 28 सितंबर को अनन्त चौदस के दिन बहुत धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है, जिसे लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में श्रदालु अपने प्रियजनों के साथ बाबा सोढल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे है। इस उपलक्ष्य में महानगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था वॉरियर्स एनजीओ जालंधर के वरुण कोहली, राजिंदर राजा और विशाल चड्ढा ने अपने साथियों सहित श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में नतमस्तक होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि) के प्रधान पंकज चड्ढा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।इस दौरान चड्ढा बिरादरी (रजि) के प्रधान अतुल चड्ढा व उप-प्रधान आरुष चड्ढा ने सभी गणमान्यों का हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर श्री वरुण कोहली ने पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा के सरंक्षण में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा की अध्यक्षता में सुधार सभा द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और श्री पंकज चड्ढा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य सम्मान समारोह, लंगर व प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि 27 सितम्बर दिन बुधवार को श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में शाम 5 बजे झंडे की रस्म अदा की जाएगी और 28 सितम्बर दिन वीरवार को मेले का शुभारम्भ करते हुए मंदिर प्रांगण में सुबह 11 बजे हवन यज्ञ किया जायेगा, दोपहर 2 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि दोपहर 3 बजे मंदिर परिसर में लंगर भंडारा लगाया जायेगा। श्री चड्ढा ने आगे कहा कि यह सभी नेक कार्यं श्री सिद्ध बाबा सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी के संस्थापक स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा की प्रेरणा से करवाएं जा रहे है।
चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा, उप-प्रधान आरुष चड्ढा, कोषाध्यक्ष विकास चड्ढा, महासचिव ललित मोहन चड्ढा, उप-चेयरमैन प्रिंस चड्ढा ने सभी गणमान्यों को श्री सिद्ध बाबा सोढल जी के आशीर्वाद सिरोपें भेंट करके उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि वॉरियर्स एनजीओ द्वारा समाज को शारीरक तौर पर स्वस्थ्य और तंदरुस्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है, जिसके तहत वॉरियर्स एनजीओ द्वारा लगातार स्पोर्ट्स एवं फिटनेस एक्टिविटीज का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा, विशाल गुंबर, शमिल, आहूजा, दविंदर सैनी, डा. अंकुर सहगल, अनु बजाज, आरव चड्ढा, अभी चड्ढा, केवल कृष्ण, मंजीत सिंह मरवाहा, संदीप शर्मा, रजनीश शैंटी, यश पहलवान, हैप्पी शर्मा, चरणजीत चन्नी, गौतम खोसला व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।