[highlight color=”red”]कश्यप नौजवान दोआबा राजपूत सभा द्वारा भव्य लंगर का आयोजन[/highlight]
जालंधर (मुकुल घई) : श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में कश्यप नौजवान दोआबा राजपूत सभा द्वारा सोढल रोड पर विशाल लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता एडवोकेट हनी कम्बोज विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके श्री कम्बोज ने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले पर आयोजित लंगर सेवा सबसे उत्तम सेवा है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेक कार्य करने से बाबा जी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है , इसलिए सभी को ऐसे कार्यों हेतु आगे आना चाहिए। इस अवसर पर नरेश कश्यप (काला) , रोहित कश्यप , नरेश कश्यप , मोहित कश्यप , कुलदीप कश्यप व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
[highlight color=”red”]शेरे पंजाब यूथ वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से लगाया गया लंगर[/highlight]
जालंधर : श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में शेरे पंजाब यूथ सोसायटी की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी कढ़ी चावल का लंगर लगाया गया | इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान राहुल ने बताया कि सोसाइटी को बनाए हुए 8 साल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह सोसाइटी धर्म के कार्यों और गरीब लोगों की मदद के लिए आगे बढ़कर हिस्सा लेती है। उन्होंने कहा कि लंगर की सेवा सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है। इसलिए हम सभी को ऐसे नेक कार्य आगे होकर करने चाहिए । इस अवसर पर कुलजीत सिंह, चेतन शर्मा, हर्ष, कमलप्रीत सिंह, गौरव, साजन, करण, प्रिंस, संजीव कुमार , हरीश वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।