♦️ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने की श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा, ट्रस्ट व चड्ढा बिरादरी से बैठक
पूर्ण कोरोना दिशा-निर्देशो की होगी पालना, लंगरों व झूलो की नहीं होगी अनुमति: डिप्टी कमिश्नर
♦️ प्रबंधकों की तरफ से आज्ञापाल चड्ढा, पंकज चड्ढा, वीरेन्द्र शर्मा व योगेश सूरी आदि रहे उपस्थित!!
जालंधर (हितेश सूरी) : 19 सितम्बर को अंनत चौदस पर आयोजित होने जा रहे विश्व प्रसीद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के प्रबंधों पर विचार-विमर्श हेतु जिला प्रशासन ने आज श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा , मन्दिर ट्रस्ट व चड्ढा बिरादरी से एक विशेष बैठक का आयोजन जिलाधीश कार्यालय के मीटिंग हाल में किया l बैठक में श्री सिद्ध बाबा सोढल सोढल सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा , चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा , सभा के वाईस चेयरमैन वीरेन्द्र शर्मा , योगेश सूरी , संजू अरोड़ा , दविन्द्र मल्होत्रा , प्रवीण कोहली , संदीप शर्मा , रजनीश अरोड़ा , यश पहलवान , चरणजीत चन्नी , विनोद बोबी , सन्नी सोहल , अश्वंत खोसला आदि उपस्थित थे। जबकि प्रशासन की तरफ से ADC अमरजीत बैंस , SDM हरप्रीत सिंह अटवाल (मेला इंचार्ज) , श्री अनीता दर्शी (ज्वाइंट कमीश्नर नगर निगम), हरविन्द्र सिंह भल्ला (ACP Traffic) , नरेश डोगरा (DCP) , अजय सिंह (DSP देहाती) आदि सहित लगभग सभी प्रशासनिक विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे l बैठक में आज्ञापाल चड्ढा , पंकज चड्ढा व वीरेन्द्र शर्मा ने उपस्थित प्रशानिक अधिकारियों के समक्ष विस्तार से मेला प्रबंधन संबंधी सुझाव रखे lजिनमें मेला परिसर के भीतर व्यापक लाईट , शरारती तत्वों के विरुद्ध तुरंत व सख्त कार्रवाई , सफाई प्रबंधों की समूचित व्यवस्था, असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए सहायता प्रबंध , फायर बिग्रेड की गाडियों की उपलब्धता , कोरोना नियमों की पालना व मेला परिसर के निकट स्थित रेलवे क्रासिंग्स पर उचित सुरक्षा प्रबंधों की व्यवस्था शामिल है , पर चर्चा की गईl
इसके अतिरिक्त नगर निगम प्रशासन के ध्यान में टांडा रोड क्रासिंग के नजनीक रेल लाईनों के साथ-साथ कूड़े के बड़े डम्प को भी हटाने की मांग रखी गई l मेला प्रबंधकों ने प्रशासन को पूरे मेला क्षेत्र की जानकारी दी व मेले से एक दिन पूर्व से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अस्थाई बस सेवा की भी व्यवस्था करने की मांग की l जालंधर के प्रशानिक अधिकारियों ने मेला प्रबंधकों को विश्वास दिलाया गया की प्रशासन द्वारा मेला अवसर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी l उन्होंने बताया की जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी व पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल द्वारा सारे प्रबंधों का निजी रुप में जायजा लिया जा रहा है l ADC जालंधर श्री अमरजीत बैंस ने बताया की शीघ्र ही सभी सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेला परिसर का दौरा करके प्रबंधों का जायजा लिया जाएगा l उन्होंने कहा की मेले के दौरान पिछले वर्ष की भांति पूरे कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी l परिसर में लंगरों व झूलों आदि की आज्ञा नहीं होगी l