♦श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा द्वारा मेले के सम्बंध में तैयारियां शुरु, देश-विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जाएगा ध्यान : आज्ञापाल चड्ढा
♦मेलें में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व लंगर की सुविधा पर दे रहे विशेष ध्यान : पंकज चड्ढा
♦श्रद्धालुओं की सुविधा के ध्यानार्थ सुधार सभा के कार्यकर्ता दिन-रात रहेंगे सेवारत : विजय महेन्द्रू
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 सितम्बर दिन शुक्रवार को अंनत चौदस के दिन बहुत धूमधाम से श्रद्धापूर्वक व धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा की तरफ से आज सभा के कार्यालय एस.के इलेक्ट्रिकल्स में सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया । श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा, चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा एवं महासचिव विजय महेन्द्रू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभा के मुख्य सरंक्षक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा की सरंक्षकता में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा द्वारा मेले के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार बाबा जी के मेले में देश-विदेश से लगभग 29 – 30 लाख श्रद्धालु मेले में बाबा जी के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पहुंचेंगे, क्योकि विश्व भर में श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का एक ही मंदिर है, जोकि केवल जालंधर में ही स्थित है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा संयुक्त रूप से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को मध्य नज़र कर तैयारियों करनी आरम्भ कर दी है। उन्होंने कहा कि मेले के प्रचार प्रसार हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स बोर्ड लगवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मेले में पीने के पानी, प्रसाद, चाय, लंगर इत्यादि व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा धूप, गर्मी, बारिश व अन्य परेशानियों से बचाव हेतु आज से ही तैयारियां शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि बाबा जी के मेले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य सम्मान समारोह, लंगर व प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर श्री आज्ञापाल चड्ढा, श्री पंकज चड्ढा, श्री विजय महेन्द्रू ने सभी देशवासियों को इस नेक कार्य के बढ़-चढ़ कर सहयोग देने की अपील की है। अंत में सभी सदस्यों ने बाबा जी से प्रार्थना की है कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला सुख शांति और खुशियों से भरपूर संपन्न हो। बैठक में सर्वश्री अतुल चड्ढा, दविंदर मल्होत्रा, मनी धीर, मंजीत सिंह, यश पहलवान, हैप्पी शर्मा, अनिल अरोड़ा, संदीप शर्मा, रजनीश शैंटी, कवलजीत सिंह कालरा, जोनी पुरी, विकास चड्ढा, विशाल चड्ढा, आरुष चड्ढा, आरव चड्ढा, किशनलाल, राम सिंह, संजू अरोड़ा, कपिल शर्मा, लवी सोहल व अन्य उपस्थित रहे।