
जालंधर (हितेश सूरी) : 19 सितम्बर को अनंत चौदस के दिन जालंधर में आयोजित होने जा रहे श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के प्रबंधकों श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी द्वारा जालंधर कमिश्नरेट पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिज्ञों सहित नगर के गणमान्यों को मेला में बाबा जी के समक्ष नतमस्तक होनें का निमंत्रण पत्र दिया गया lसुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा, पंकज चड्ढा व अन्य मेला पदाधिकारियों ने आज कमिश्नर पुलिस डा सुखचैन सिंह गिल, ACP नरेश डोगरा, जगजीत सिंह सरोया, पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी, विधायक बावा हैनरी, बब्बू निलकंठ आदि को निमंत्रण पत्र दिए गए l इस अवसर पर सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी के श्री आज्ञापाल चड्ढा व पंकज चड्ढा के अतिरिक्त चरणजीत चन्नी, यश पहलवान, संदीप शर्मा, सचिन टंडन , विनोद बोबी, दविन्द्र मल्होत्रा, रजनीश शैंटी, नवीन कोहली, अतुल चड्ढा, विशाल चड्ढा, विकास चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, आरुष चड्ढा, आरव चड्ढा, अभि चड्ढा आदि मुख्य रुप में उपस्थित थे l