जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा व चड्ढा बिरादरी के आमंत्रण पर मेयर जालंधर जगदीश राजा व कमीश्नर नगर निगम करणेश शर्मा ने आज श्री सिद्ध बाबा सोढल मन्दिर का दौरा किया व प्रबंधों का जायजा लिया l इस अवसर पर सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा व चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने मेयर व कमिश्नर नगर निगम को कई समस्याओं से अवगत करवाया l पंकज चड्ढा ने कहा की मेला परिसर के आसपास कई क्षेत्रों की सड़के अभी तक बनी नहीं है व सफाई के समूचित प्रबंध भी अभी तक नहीं हो सके जबकि मन्दिर में श्रद्धालु पहुंचने लगे है lश्री चड्ढा ने मेयर व आयुक्त से फायर बिग्रेड गाडिय़ों की व्यवस्था की भी मांग की व स्ट्रीट लाइटों की समूचित व्यवस्था पर चर्चा की l मेयर व आयुक्त ने मेला प्रबंधकों से कल की बैठक निश्चित करते हुए कहा की मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं पेश आने दी जाएगी l इस अवसर पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा, पंकज चड्ढा व अन्य पदाधिकारियों ने मेयर जगदीश राजा व आयुक्त करणेश शर्मा को सम्मानित किया व उन्हें बाबा जी के चित्र भेंट किया l मेयर जगदीश राजा के साथ डिप्टी मेयर हरसिमरन बंटी, पार्षद पति सलिल बाहरी, निगम आयुक्त व कई निगम अधिकारी उपस्थित थे l मेला प्रबंधकों में सुधार सभा की और से चरणजीत चन्नी, यश पहलवान, संदीप शर्मा, हैप्पी शर्मा, सोनू त्रेहन, दविन्द्र मल्होत्रा, प्रवीण टोहली, मनमोहन बिल्ला आदि उपस्थित थे l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024