BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के चुनाव, विजय चोपड़ा व अविनाश चोपड़ा रहेगें पूर्ववत क्रमश मुख्य संरक्षक व संरक्षक
आज्ञापाल चड्ढा बने 30वी बार सर्वसम्मति से प्रधान : पंकज चड्ढा
योगेश सूरी, वीरेन्द्र शर्मा, मुकेश सेठी, अमृत खोसला व ललित मित्तल बने उप-चेयरमैन ; अन्य पदाधिकारियों की सूची होगी शीघ्र जारी

कोरोना महामारी के चलते हलांकि इस बार मेले का स्वरुप बहुत सीमित होगा : पंकज चड्ढा

जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा द्वारा आज मन्दिर के मुख्य प्रांगण में बाबा जी के झंडे की रस्म अदा कर श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का रस्मानुसार शुभारम्भ किया गया l झंडे की रस्म श्री मुकेश सेठी द्वारा अदा की गई व इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं हेतु बाबा जी के लंगर की भी व्यवस्था सुधार सभा द्वारा कोरोना-19 के निर्धारित नियमो अनुसार की गई। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी एडवोकेट पी. पी. सिंह आहलूवालिया की देखरेख में सभा के चुनाव करवाएं गए जिसमें आज्ञापाल चड्ढा को 30 वीं बार सभा का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया l जबकि हिन्द समाचारपत्र समूह के प्रधान सम्पादक श्री विजय चोपड़ा व सयुंक्त सम्पादक श्री अविनाश चोपड़ा को पूर्ववत क्रमश: मुख्य संरक्षक व संरक्षक पद पर सुशोभित किया गया। वही योगेश सूरी ,वीरेन्द्र शर्मा, मुकेश सेठी, अमृत खोसला व ललित मित्तल को उप-चेयरमैन बनाया गया। चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया की बाकी कार्यकारिणी गठन संबंधी सभी अधिकार प्रधान श्री आज्ञापाल चड्ढा को सौंपे गए है। पंकज चड्ढा ने कहा की कोरोना महामारी के चलते हलांकि इस बार मेले का स्वरुप बहुत सीमित होगा, परन्तु बाबा जी की अपार कृपा व आर्शीवाद श्रदालुओं पर सदैव बना रहेगा। इस अवसर पर रजनीश शैंटी , यश पहलवान , बनारसीदास खोसला , अश्वनी अरोड़ा, चन्रजीत चन्नी ,संदीप,चरणजीत कालड़ा , प्रिंस चड्ढा , आरुष चड्ढा , विशाल चड्ढा , रिंकू चड्ढा , अतुल चड्ढा , विकास चड्ढा , आरव चड्ढा , अभी चड्ढा , संजू अरोड़ा , प्रवीण कोहली , नीरू कपूर , अमित कोहली , यशवंत खोसला , वंदना मेहता , सुधीर ओहरी व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!