
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की तरफ से श्री सनातन धर्म सम्मेलन को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष पं रविशंकर शर्मा की अध्यक्षता में 4 जुलाई रविवार को सायं 5 बजे श्री पंचमुख शिव मंदिर नाथां दी बगीची मन्दिर (नजदीक श्री महालक्ष्मी मन्दिर जालन्धर) मे इस विशेष बैठक का आयोजन किया जायेगा। समिति के जालंधर उत्तरी क्षेत्र से सह संयोजक सुमित कालिया ने सभी से निवेदन किया है कि वह सभी इस बैठक में समस्त साथियों सहित पधार कर अनुगृहित करें।