
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री रामलीला के मंचन से समाज में जागरुकता का प्रसार होता है व यह अपनी धार्मिक धरोहर नई पीढ़ी को सौंपने का महत्वपूर्ण अभियान जैसा है। उक्त वक्तव्य जालंधर सेन्ट्रल विधानसभा से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा ने हल्के के अंतगर्त चौगिटी क्षेत्र के गुरुनानक पुरा पूर्व इलाके में रामलीला मंचन के शुभारम्भ समारोह के अवसर पर कहे l उन्होंने कहा कि उन्हें रामलीला के प्रति लोगों का उत्साह देख कर अत्यंत हर्ष होता है व इससे बचपन के दिन याद आते है l डा. शर्मा ने श्री रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों को उनकी बेहतर भूमिकाओं हेतु भी सम्मानित किया l श्री रामलीला कमेटी द्वारा डा. संजीव शर्मा को सम्मानित किया गया l