
जालंधर (हितेश सूरी) : स्थानीय पृथ्वी नगर किशनपुरा में श्री राम सेवा दल द्वारा साईं गुलाम शाह जी का जन्मदिवस बहुत धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान विशाल लंगर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विधायक बावा हैनरी, पार्षदपति विशाल मट्टू, रमित दत्ता , साब सिंह लाहोरिया, हैप्पी शर्मा , पवन सूरी , मोहित , सनी, पंकज, लड्डू, विशाल , विक्की बग्गा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।