
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री राम नवमी उत्सव कमेटी (रजि.) द्वारा हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में 6 अप्रैल 2025 दिन रविवार को दोपहर 1 बजे श्री राम चौक से भव्य श्री राम नवमी शोभायात्रा निकाली जा रही है। श्री राम नवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर तथा नगर निवासियों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से कमेटी की प्रथम बैठक व सम्मान समारोह 2 मार्च 2025 दिन रविवार को सांय 6:30 बजे श्री महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड में आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने बताया कि प्रथम बैठक व सम्मान समारोह में विगत वर्ष शोभायात्रा में सहयोग देने वाले प्रभु श्री राम भक्तों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में श्री राम नवमी शोभायात्रा को भव्य एवं आकर्षक बनाने हेतु श्री राम भक्तों के सुझाव लिए जायेंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि डा. मुकेश वालिया की देख-रेख में बैठक में शामिल होने वाले श्री राम भक्तों का टैगोर अस्पताल के डा. विजय महाजन के नेतृत्व मे माहिर डाक्टरों की टीम द्वारा मैडीकल चैकअप और डा. अरुण वर्मा द्वारा आंखों का मुफ्त चैकअप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वालिया पॉलीक्लीनिक के सहयोग से आशीर्वाद लैब के रोहित बमोत्रा सहित समूह मेडिकल टीम द्वारा श्री राम भक्तों के ब्लड ग्रुप, ब्लड शूगर सहित आदि मैडिकल टैस्ट किये जायेंगे।