श्री रामलीला मंचन एवं किसी भी धार्मिक – सामाजिक कार्यक्रमों मे कोई भी अमर्यादित कार्य हुआ तो होगी सख़्त कार्रवाई : बिन्नी वर्मा
जालंधर (हितेश सूरी) : शिवसेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज मोहन सूरी के दिशा-निर्देशानुसार पंजाब युवा प्रधान बिन्नी वर्मा की अध्यक्षता में हिंदू नेताओं द्वारा थाना प्रभारी सुजानपुर को मांग पत्र सौंपा है । बिन्नी वर्मा ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आगामी दिनों मे देशभर मे श्री रामलीला एवं विभिन्न धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों का बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तकरीबन हर साल ऐसे मामले सामने आते हैं कि श्री रामलीला व धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजक अपने मंच की वाहवाही लूटने के लिए मंचों पर अश्लीलता भरे गाने बजाते हैं और कलाकारों को नचाया जाता है। उन्होंने कहा कि कई कलाकार शराब के नशे में अश्लील डांस करते है और अश्लील हरकतें करते हैं। श्री वर्मा ने कहा यह सनातन धर्म की मर्यादा के बिलकुल विरुद्ध है इसलिए ऐसे अमर्यादित कार्यों को शिवसेना टकसाली द्वारा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ पंजाब प्रमुख संजीव ठाकुर व शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय प्रमुख रमन कुमार ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने इस बार श्री रामलीला मंचन एवं सामाजिक – धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कुछ अमर्यादित कार्य हुआ तो समूह हिन्दू संगठन उच्च स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और दोषियों पर सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करवायी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ का सेवन करके आए हुए किसी भी व्यक्ति को प्रबंधक कमेटी की तरफ से कार्यक्रम मे आने की इजाजत ना दी जाए। इस मौके पर थाना प्रभारी सुजानपुर ने कहा कि जो भी प्रबंधक कमेटियां हम से परमिशन लेने आ रही है, हम ख़ास तौर पर उन्हें समझा रहे हैं कि मंच पर कोई भी अनैतिक कार्य ना किया जाए। थाना प्रभारी ने हिन्दू नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर हमारे ध्यान में कोई भी ऐसा मामला आता है तो क़ानूनी तौर पर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर बिकी कुमार, राजेश मेहरा, शिवम मेहरा, राकेश कुमार, प्रथम कुमार सहित अन्य हिन्दू नेता उपस्थित रहे।