जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर के प्रसिद्ध श्री राधा गोपाल मंदिर , पंजपीर रोड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 30 अगस्त को बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी आयोजकों ने बताया कि इस समारोह का शुभारम्भ भव्य श्री हरिनाम संकीर्तन से किया जाएगा , जोकि रात 8 बजे आरम्भ होगा । उन्होंने बताया कि श्री हरिनाम संकीर्तन के बाद भगवान श्रीकृष्ण का महाअभिषेक किया जायेगा , तदोपरांत आने वाले भक्तो के लिए प्रसाद सेवा की व्यवस्था भी की गयी है। इस मौके पर मुख्य मेहमान भाजपा नेता नवल कम्बोज ने कार्यक्रम संबंधी निमंत्रण पत्र रिलीज करते हुए कहा कि श्री राधा गोपाल मंदिर द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्मांष्टमी महोत्सव का आनंद लेने के लिए दूर – दूर से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है , इसी के मद्देनज़र मंदिर कमेटी द्वारा हर वर्ष पुख्ता प्रबंध किये जाते है। श्री कम्बोज ने कहा कि कोरोना के केस खत्म हुए है नाकि कोरोना महामारी , इसलिए सावधानी बरतने की भी विशेष आवशयकता है। उन्होंने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी श्रद्धालुओं से सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों की पालना करने की अपील की। इस अवसर पर एडवोकेट हनी कम्बोज , रुपेश कपूर , हर्ष मोहिंद्रू , राजकुमार घई , अश्वनी शर्मा , करन कपूर , बावा खन्ना व अन्य गणमान्य विशेष रुप से मौजूद थे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024