जालंधर (हितेश सूरी) : पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा के सरंक्षण में श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा संघ (रजि.) द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री मेहंदीपुर बाला जी का विशाल जागरण 26 अक्टूबर दिन शनिवार को रात 8 बजे साईंदास स्कूल ग्राउंड में बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा संघ (रजि.) के प्रधान विनोद शर्मा ‘बिट्टू’ ने अपने साथियों सहित पंजाब केसरी पत्र समूह के निदेशक श्री अविनाश चोपड़ा का मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस मौके पर श्री अविनाश चोपड़ा ने समारोह का निमंत्रण पत्र रिलीज करते हुए संस्था द्वारा किये जा रहे विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा की है। इस अवसर पर श्री चोपड़ा ने कहा कि पिछले कई वर्षो से श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा संघ (रजि.) द्वारा बालाजी महाराज के भक्तों की सेवा की जा रही है जोकि बहुत प्रशंसनीय है। इस दौरान श्री अविनाश चोपड़ा ने कार्यक्रम में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा संघ (रजि.) के प्रधान विनोद शर्मा ‘बिट्टू’ ने बताया कि हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा के सरंक्षण में उद्योगपति विनोद घई द्वारा 20 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे साईंदास स्कूल ग्राउंड में झंडे की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी महाराज की अलौकिक जोत महन्त परिवार द्वारा मेहंदीपुर के पावन धाम से जालंधर में 13वीं बार लायी जा रही है। प्रधान विनोद शर्मा ने कहा कि जागरण में ‘श्री बालाजी महाराज का चमत्कारी भव्य शुद्ध सोने-चांदी का दरबार’ मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि जागरण में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री विजय कुमार चोपड़ा व विशेष अतिथि के तौर पर श्री अविनाश चोपड़ा शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कार्य्रकम में ‘नम्रता करवा एंड पार्टी (मुंबई वाले)’ एवं ‘बांकु सिस्टर एंड पार्टी (श्री अयोध्या धाम वाले)’ द्वारा श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि जागरण में बालाजी महाराज को छप्पन भोग एवं 151 किलो लड्डुयों का प्रसाद चढ़ाया जायेगा। वही श्री गंगा मईया जी की आरती का भव्य आयोजन देखने योग्य होगा। प्रधान बिट्टू ने कहा कि श्रद्वालुओं द्वारा लगायी गयी अर्जी श्री मेहंदीपुर बालाजी के पावन धाम में पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी महाराज की भजन संध्या का आयोजन हर महीने सांय 6 बजे से रात 9 बजे तक श्री महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड, जालंधर में किया जाता है। इस अवसर पर सुनील दत्त, एस.के. रामपाल, मुनीत कालड़ा, दविन्द्र गुलाटी, जतिन गुलाटी, रजिन्द्र लोरिया, मुनीश लोरिया, ललित अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024