श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा को सीएम चन्नी व हिन्द समाचार पत्र समूह के डायरेक्टर अविनाश चोपड़ा ने दी हरी झंडी
जालंधर/लुधियाना (हितेश सूरी) : पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व हिन्द समाचार पत्र समूह के डायरेक्टर अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में लुधियाना में प्रसिद्ध 25वीं श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा की शुरूआत की गई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, विधायक सुरिन्दर डावर, संजय तलवार, कुलदीप सिंह वैद्य और नगर के अन्य गणमान्यों के साथ सीएम चन्नी रथ यात्रा में शामिल हुए व प्रभु का आशीर्वाद ग्रहण किया। सीएम चन्नी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी के सम्मान के तौर पर पंजाब सरकार की तरफ से हर साल श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा को ‘राज्य उत्सव’ के तौर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो सालों के समय के बाद निकाली जा रही इस रथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि वह आत्मिक शान्ति के लिए पिछले 25 सालों से रोज़ाना श्री मद भगवद गीता के श्लोक का पाठ कर रहे हैं। पवित्र गीता ने उनके जीवन का मार्गदर्शन किया है और कहा कि नौजवानों को भी श्री मद भगवद गीता की शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिए और अपने जीवन में अमल लाना चाहिए। इस अवसर पर हिन्द समाचार पत्र समूह के डायरेक्टर अविनाश चोपड़ा ने इस पावन पर्व पर सभी शहरवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी। इस मौके पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना के इस्कॉन मंदिर के लिए 2.51 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। इस दौरान सीएम चन्नी व श्री अविनाश चोपड़ा ने 25वीं श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। समारोह में इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव कमेटी द्वारा सीएम चन्नी, श्री अविनाश चोपड़ा सहित अन्य गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेयर बलकार सिंह संधू, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, पी.एम.आई.डी.बी. के चेयरमैन अमरजीत सिंह टिक्का, डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा, पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।