जालंधर/गुरदासपुर/नरोवाल (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने ‘नया दर्शन स्थल’ बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार 6 महीनों के अंदर-अंदर यह नया दर्शन स्थल का निर्माण पूरा हो जाएगा। बता दे कि श्रद्धालु अब भारत की सरहद से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे। गौरतलब है कि नया दर्शन स्थल दो मंजिला बनाया जाएगा जहां से श्रद्धालुओं की इस पावन गुरुद्वारे के दर्शन करने की इच्छा पूरी होगी। बताया जा रहा कि अब इस मौजूदा बनावट की नुहार को बिल्कुल बदल दिया जाएगा। आपको बता दें कि जो श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब नहीं जा सकते थे वह दूरबीन के जरिए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करते थे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024