जालंधर (योगेश सूरी) : प्राचीन हनुमान मन्दिर टांडा रोड़ में बाबा जी के ब्रह्मलीन होने के बाद पनपा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा l मन्दिर में रह रहे बाबा जी कथित वारिसों द्वारा बार-बार पुलिस प्रशासन को अपील करके मनोरंजन कालिया, सुशील भट्टी व राजीव वालिया पर मन्दिर की करोड़ो रुपए की भूमि पर जबरन कब्जा करने व वहां रह रहे बाबा जी के वारिसों को धमकाने के आरोप लगाए जा रहे है lआज एक नए घटनाक्रम में आरोप लग रहे है की पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया व सुशील भट्टी आदि की शह पर चल रहे इस अवैध तोड़-फोड़ में बाबा जी द्वारा बनाई गई मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है l इन आरोपों से मामले में एक नया मोड़ आ गया है l बता दे की न्यूज़ लिंकर्स द्वारा कल भी इस सम्बंध में मौके पर बाबा जी के कथित वारिसों के बयान रिकार्ड किए थे व मूर्तियों को नुकसान पहुंचने की सम्भावनाएं व्यक्त की थी lबता दे की बाबा जी न केवल हनुमान जी के अनन्य भक्त ही थे बल्कि एक बेहतरीन शिल्पकार भी थे l उनके द्वारा बनाई पूरी व अर्द्धनिर्मित असंख्य मूर्तियां मन्दिर में मौजूद है l जिनके सरंक्षण व सम्भाल हेतु प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024