BREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJABRELIGIOUS

प्राचीन हनुमान मन्दिर टांडा रोड़ में तोड़-फोड़ जारी
बाबा जी द्वारा बनाई गई मूर्तियों को भी तोड़े जाने के बड़े आरोप!! (देखे वीडीयो व पढ़े खबर)

जालंधर (योगेश सूरी) : प्राचीन हनुमान मन्दिर टांडा रोड़ में बाबा जी के ब्रह्मलीन होने के बाद पनपा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा l मन्दिर में रह रहे बाबा जी कथित वारिसों द्वारा बार-बार पुलिस प्रशासन को अपील करके मनोरंजन कालिया, सुशील भट्टी व राजीव वालिया पर मन्दिर की करोड़ो रुपए की भूमि पर जबरन कब्जा करने व वहां रह रहे बाबा जी के वारिसों को धमकाने के आरोप लगाए जा रहे है lआज एक नए घटनाक्रम में आरोप लग रहे है की पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया व सुशील भट्टी आदि की शह पर चल रहे इस अवैध तोड़-फोड़ में बाबा जी द्वारा बनाई गई मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है l इन आरोपों से मामले में एक नया मोड़ आ गया है l बता दे की न्यूज़ लिंकर्स द्वारा कल भी इस सम्बंध में मौके पर बाबा जी के कथित वारिसों के बयान रिकार्ड किए थे व मूर्तियों को नुकसान पहुंचने की सम्भावनाएं व्यक्त की थी lबता दे की बाबा जी न केवल हनुमान जी के अनन्य भक्त ही थे बल्कि एक बेहतरीन शिल्पकार भी थे l उनके द्वारा बनाई पूरी व अर्द्धनिर्मित असंख्य मूर्तियां मन्दिर में मौजूद है l जिनके सरंक्षण व सम्भाल हेतु प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!