श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आयोजित
फूलों से सजे व स्वागती गेटों से भरे नगर कीर्तन मार्ग पर हजारों की संख्या में लगे विभिन्न लंगर, अर्जुन नगर में बेदी परिवार ने लगाया फलों का लंगर
जालंधर (हितेश सूरी) : धर्म की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी व भाई दिआला जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब सेंट्रल टाऊन से विभिन्न सिंह सभाओं, धार्मिक जत्थेबंदीयों, सेवा सोसायटियों व संगतो के सहयोग से नगर कीर्तन आयोजित किया गया । पांच प्यारों के नेतृत्व में आयोजित नगर कीर्तन का सारा मार्ग संगतो द्वारा फूलों, स्वागती गेटों व लंगरों से सजा हुआ था l इस दौरान नगर कीर्तन मार्ग में मोहल्ला अर्जुन नगर नज़दीक लाडोवाली रोड पर बेदी परिवार द्वारा फ्रूट का लंगर लगाया गया।इस मौके पर समूह मोहल्ला निवासियों ने पालकी साहिब का नेतृत्व कर रहे पांच प्यारो का स्वागत किया और श्रद्धालुओं में लंगर वितरित किया। इस अवसर पर हरबिंदर सिंह बेदी, मनमीत सिंह बेदी, प्रो. पी के शर्मा, योगेश सूरी, अमनजोत सिंह हैब्बी, रमेश फुल्ल, जसविंदर सिंह, बब्बू मेहरा, अमन सिंह, हरनव, फ़तेह, नूर व अन्य उपस्थित रहे। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से चलकर गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाऊन, मिलाप चोंक, पुलिस डिविजन नंबर 3, शास्त्री मार्किट, मास्टर तारा सिंह नगर, लाडोवाली रोड, गुरुद्वारा निर्मल कुटिया, अर्जुन नगर, मोहल्ला गोबिंदगढ़ से चलकर वापिस सेन्ट्रल टाऊन स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर में सम्पन हुआ। नगर कीर्तन में भाई सतिंदरपाल सिंह व भाई गुरविंदर सिंह जी (लुधियाना वाले) ने गुरुबाणी कीर्तन की रसवर्षा की l