
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री गणपति उत्सव कमेटी फगवाड़ा गेट की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी श्री गणेश उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। श्री गणपति उत्सव कमेटी के सरंक्षण में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान की गई थी। बता दे कि श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह व शाम के समय श्रीगणेश की महाआरती व पूजा अर्चना करते थे और आज उन्होंने श्रीगणेश जी की महाआरती व पूजा अर्चना की। इस मौके पर विशाल लंगर एवं भंडारे की व्यवस्था की गयी। इस उपरांत व्यास नदी तट पर ‘गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयघोष गूंजने लगे। इसके बाद गणपति जी की प्रतिमा को व्यास में विसर्जित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक बावा हैनरी शामिल हुए। श्री हैनरी के साथ जोनी मेहता , विकास तलवार , विनय मेहता , सुभाष शर्मा , रमित दत्त, कुमार चाहत सहित अन्य गणमान्यों ने गणपति जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।