
जालंधर (मुकुल घई) : श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में दुग्गल परिवार द्वारा फगवाड़ा गेट में भव्य चौकी का आयोजन करवाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम गणेश पूजन किया गया। इस अवसर पर महंत अश्वनी शर्मा एंड पार्टी ने महामाई व गणेश जी के सुंदर भजन गाकर सभी भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दे कि राजनीतिक व सामाजिक वर्ग से जुड़े गणमान्य भी विशेष रूप से चौंकी में उपस्थित रहे। इस दौरान दुग्गल परिवार की तरफ से संगत के लिए लंगर व भंडारे की व्यवस्था की गयी थी।
इस अवसर पर दुग्गल परिवार ने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथो में श्री गणपति जी की पूजा को सर्वोत्तम स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय धर्म संस्कृति की मज़बूती के लिए धार्मिक कार्यकर्मों के आयोजन करने में आगे आना चाहिए और बच्चो को अपनी धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर दुग्गल परिवार ने भगवान गणेश जी से पूरे विश्व पर अपनी सदैव कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की।