जालंधर (हितेश सूरी) : 1 सितम्बर अंनत चौदस के दिन होने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल के वार्षिक मेले के सम्बंध में प्रशासन व मेला प्रबंधको की एक बैठक हुई जिसमें प्रशासन ने कहा कि प्रबंधको को हवन में शामिल होने से पहले कोरोना टैस्ट करवाना होगा जबकि प्रबंधको की तरफ से बैठक में शामिल श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान आज्ञापाल चड्ढा व चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने इस निर्णय को असम्भव बताया। प्रबंधको ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए पहले से ही श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले वाले दिन श्रद्धालुओं से घर पर बाबा जी की पूजा-अर्चना करने की अपील की जा चुकी है व बाबा जी के मन्दिर परिसर में केवल प्रबंधको द्वारा ही हवन आदि की रस्में अदा की जाएगीl सुधार सभा के प्रधान श्री आज्ञापाल चड्ढा व चड्ढा बिरादरी के प्रधान श्री पंकज चड्ढा ने बताया की हवन में शामिल होने वाले पदाधिकारियों की गिनती पहले से ही निश्चित की जा चुकी है व कोरोना महामारी के दृष्टिगत उन्हें हवन में शामिल होने के नियमों से अवगत करवा दिया गया है ऐसे में उनका कोरोना टैस्ट उचित निर्णय नहीं है । इस अवसर पर प्रशासन की तरफ से ADC जसबीर सिंह, DCP गुरमीत सिंह, ACP सतिन्द्र चड्ढा व प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व ट्रस्टी सुरिन्दर चड्ढा आदि उपस्थित थे l