
जालंधर (मुकुल घई) : बहुचर्चित क्लाउड स्पा गैंग रेप की पीड़िता की माँ ने आज जालंधर में प्रेस वार्ता करके अपनी चुप्पी तोड़ी है। पीड़िता की माँ ने अपनी बच्ची के साथ हुई दुखभरी कहानी पत्रकारों के साथ शेयर करते हुए कहा कि जैसे मैंने अपनी बेटी के लिए इतने तथकथित सफेदपोशो के भारी दबाव में आवाज उठायी है। अगर गिरफ्तार ‘ज्योति’ द्वारा शोषित बच्चो , जिनमे सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि नाबालिग लड़के भी शामिल है। जिनसे यह ज्योति चिट्टा बेचने का काम करवाती रही , तो यह मामला यहाँ तक न पहुँचता। पीड़िता की माँ ने बाकी दोषियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की। न्यूज़ लिंकर्स की पड़ताल के बाद इस सारी घटना के बाद जो सारा मामला खुल के बाहर आ रहा है। उसमे शहर की कई बड़ी मछलियों के फसने की भी सम्भावनाये है व उच्च पदों पर आसीन कई भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों व करोड़ों रूपए महीने का गर्म गोस्त व्यापर करने वाले कई सफ़ेद पोशों के नाम सामने आने की संभावना है।