BREAKINGDOABAINTERNATIONALJALANDHARNATIONALNEW DELHINEW ZEALANDPAKISTANPOLITICSPUNJABSPORTS

T20 WC : शोएब अख्तर ने भारत के लिए उगला जहर, कहा टीम इंडिया भी कोई तीसमार खान नहीं

नई दिल्ली/पाकिस्तान (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : T20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार हुए मैच के बाद पूरा पाकिस्तान बौखला चुका है। पाकिस्तान टीम ग्रुप 2 के मैच में जिम्बाब्वे से हार गई और अब सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। पाकिस्तान के ग्रुप से भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के दो सबसे मजबूत दावेदार बने हुए हैं। पाकिस्तान की हार से बौखलाए पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम अगले सप्ताह सेमीफाइनल राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर मैच के बाद कहा, “यह वास्तव में निराशाजनक है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि पाकिस्तान इसी हफ्ते वापस लौट जाएगा. और भारत सेमीफाइनल खेलकर स्वदेश लौटेगा क्योंकि वे भी उतने अच्छे नहीं हैं।” शोएब अख्तर ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका था कि पाकिस्तान इस हफ्ते वापस आ जाएगी, और अगले हफ्ते इंडिया वापस आ जाएगी। वो भी सेमीफाइनल खेलकर वापस आ जाएगी। वो भी कोई तीस मार खान नहीं हैं।” कप्तान बाबर आजम से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तक, अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया में टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिए सभी को दोषी ठहराया। यहां तक ​​कि शोएब ने ‘अयोग्य खिलाड़ियों’ के चयन के लिए भी बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया। अख्तर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “आपका प्रदर्शन औसत है। मजे करें और अयोग्य खिलाड़ियों का चयन करते रहें। अच्छे लोगों को न आने दें। मैं अपने बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मुझे नौकरी नहीं चाहिए। मुझे बस इस बात की चिंता है कि देश को ये भुगतना पड़ता है। कट-फॉर-रोल लोगों को मत लाओ, जो अनुशासित हैं और जानते हैं कि चीजें कैसे काम करती हैं। आपने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। ” गौरतलब है कि इस हार के बाद पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार बहुत मुश्किल हो चुके हैं। ग्रुप 2 के टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के 3 और मैच बचे हैं और उनके नाम एक भी जीत नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!