नई दिल्ली/पाकिस्तान (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : T20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार हुए मैच के बाद पूरा पाकिस्तान बौखला चुका है। पाकिस्तान टीम ग्रुप 2 के मैच में जिम्बाब्वे से हार गई और अब सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। पाकिस्तान के ग्रुप से भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के दो सबसे मजबूत दावेदार बने हुए हैं। पाकिस्तान की हार से बौखलाए पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम अगले सप्ताह सेमीफाइनल राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर मैच के बाद कहा, “यह वास्तव में निराशाजनक है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि पाकिस्तान इसी हफ्ते वापस लौट जाएगा. और भारत सेमीफाइनल खेलकर स्वदेश लौटेगा क्योंकि वे भी उतने अच्छे नहीं हैं।” शोएब अख्तर ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका था कि पाकिस्तान इस हफ्ते वापस आ जाएगी, और अगले हफ्ते इंडिया वापस आ जाएगी। वो भी सेमीफाइनल खेलकर वापस आ जाएगी। वो भी कोई तीस मार खान नहीं हैं।” कप्तान बाबर आजम से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तक, अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया में टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिए सभी को दोषी ठहराया। यहां तक कि शोएब ने ‘अयोग्य खिलाड़ियों’ के चयन के लिए भी बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया। अख्तर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “आपका प्रदर्शन औसत है। मजे करें और अयोग्य खिलाड़ियों का चयन करते रहें। अच्छे लोगों को न आने दें। मैं अपने बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मुझे नौकरी नहीं चाहिए। मुझे बस इस बात की चिंता है कि देश को ये भुगतना पड़ता है। कट-फॉर-रोल लोगों को मत लाओ, जो अनुशासित हैं और जानते हैं कि चीजें कैसे काम करती हैं। आपने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। ” गौरतलब है कि इस हार के बाद पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार बहुत मुश्किल हो चुके हैं। ग्रुप 2 के टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के 3 और मैच बचे हैं और उनके नाम एक भी जीत नहीं है।
🔰 स्टार क्रिकेटर स्व. हरजिंदर सिंह हैरी की आत्मिक शांति के लिए भोग व अंतिम अरदास 30 अक्तूबर (रविवार) को
🔰 दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक गुरुद्वारा निर्मल कुटिया, लाडोवाली रोड जालंधर में सम्पन्न होगी अंतिम रस्में
🌈श्री गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत गीता कथा का आयोजन, अभिजय चोपड़ा हुए विशेष रूप से उपस्थित
🌈पूज्य स्वामी प्रियादास जी ने अपनी सुमधुर संगीतमय वाणी से करवाया श्रीमद् भागवत गीता कथा का रसास्वादन : पं केवल कृष्ण शर्मा
🌈3 दिसंबर को बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा श्री गीता जयंती महोत्सव : पं रवि शंकर शर्मा
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024