
जालंधर (हितेश सूरी) : शिवसेना उत्तर भारत द्वारा 20 जनवरी को शहर में निकाली जा रही भगवा मार्च के संबंध में एक विशेष बैठक का आयोजन गुरु नानक मिशन चौक स्थित राष्ट्रीय प्रभारी सोनू थापर के कार्यालय में किया गया । बैठक शिवसेना उत्तर भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कंबोज व राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा की अध्यक्षता में पंजाब चेयरमैन राजू पहलवान के नेतृत्व में सभी शिवसेना नेताओं ने भगवा मार्च को भव्य रूप देने हेतु विचार विमर्श किया। बैठक में सर्व-सम्मति से वरिंदर जीत को पंजाब चेयरमैन (महिला विंग) नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित शिवसेना नेताओं ने कहा है कि 20 तारीख को जालंधर से विशाल भगवा मार्च निकाली जा रही है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भगवा मार्च में 200 से अधिक शिव सैनिक भगवे झंडे लेकर शामिल होंगे। उन्होंने भगवा मार्च के रुट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भगवा मार्च सर्किट हाउस से कंपनी बाग चौक, शास्त्री मार्केट, बीएमसी चौक से होते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नर तक निकाली जाएगी। गौरतलब है कि शिवसेना उत्तर भारत की तरफ से जालंधर शहर में पहली बार विशाल भगवा मार्च निकाली जा रही है, जिसमे विशेष रूप से संत समाज व हिन्दू नेता शामिल होंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कम्बोज व राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा ने समस्त शहरवासियों से भगवा मार्च में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। पंजाब चेयरमैन राजू पहलवान ने सभी शहरवासियों से पुष्प वर्षा करके भगवा मार्च का स्वागत करने की अपील की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उप-प्रधान मनोज कुमार सोंधी, जिला प्रधान विवेक कौशिक, महासचिव प्रितपाल, पंजाब यूथ प्रधान चंद्रप्रकाश सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे।